Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 20, 2024 | 7:55 PM
187
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर के निकटवर्ती गांव पोखरभिंडा में स्थित कृषक सेवा संस्थान की अध्यक्ष /ग्राम प्रधान श्री मती शीला ने कहा कि जनसेवा ही नारायण सेवा है।
वर्षो से स्थापित कृषक सेवा संस्थान जहा आम जन को शुद्व खाद्य पदार्थ की निर्माण कर बाजार में उपलब्ध करा रहा है वही संस्थान द्वारा आमजन को रोजगार भी उपलब्ध करा कर बेरोजगारी दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है। संस्थान द्वारा जहां गरीब असहाय लोगों के लड़कियों की शादी में भी जहा आर्थिक मदत की जाती है वही संस्थान द्वारा समाज के असहाय लोगों के सहयोग के लिए खड़ा है। कृषक सेवा संस्थान जहा आज अपने संस्थान के द्वारा बनाए गये नारायणी नाम के साबून,सर्फ,सरसो तेल,बेसन, अगरबत्ती अंय समान बाजारों में सौ प्रतिशत शुद्धता के साथ उपलब्ध करा रहा है जो आमजन के सेहत के लिए उत्तम है।कृषक सेवा संस्थान के माध्यम से जहां बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराता है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके।जब महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तभी देश सही मायने में आत्मनिर्भर बनेगा।
Topics: हाटा