News Addaa WhatsApp Group

पडरौना: आगामी त्यौहार को लेकर अधिकारियों, धर्मगुरुओं के साथ एडीएम व एएसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

Farendra Pandey

Reported By:

Aug 13, 2024  |  7:09 PM

1 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना: आगामी त्यौहार को लेकर अधिकारियों, धर्मगुरुओं के साथ एडीएम व एएसपी ने की पीस कमेटी की बैठक
  • परंपरागत रूप से त्यौहार को मनाने की किया अपील।
  • बिजली, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के एडीएम ने दिए निर्देश।
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही:- एएसपी

पडरौना/कुशीनगर । आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, डोल मेला अखाड़ा, त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी (वि/ रा) वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय व अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जिले के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की।

आज की हॉट खबर- करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की...

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी समस्त विकास खंड अधिकारियों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में तथा उसके आसपास निर्धारित स्थलों पर साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्धारित स्थलों पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से निर्बाध आपूर्ति करने तथा ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए। जब तक अपरिहार्य स्थिति न हो वहां लाइट न काटें। अपने क्षेत्र के एसडीएम और संभ्रांत लोगों को भी बताएं। उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर अफवाहों संबंधी किसी भी न्यूज का बिना पुष्टि किए बिना प्रेषण न किया जाये। उन्होंने आम जनमानस सहित सभी डोल मेला के आयोजक समितियों को डोल मेला निकालने के दौरान डीजे की हाइट कम रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील गाना बिलकुल भी नही बजाए, इसका विशेष ध्यान रखें। बिना सत्यता पुष्टि किए कदापि कोई भ्रामक वीडियो या खबर प्रसारित न करें। उन्होने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इन्तजाम किये जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए। समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें।

जनपद के सभी निकाय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, विद्युत तथा जलापूर्ति पर विशेष रूप से फोकस किया जाये। डोल मेला पर विशेष ऐहतियात बरतें , साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आने-जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होने चाहिए। प्रशासन के नियमों और मानकों के अनुरूप सभी कार्य संपादित करें। विद्युत विभाग के अधिकारी जेई, एसडीओ अपने क्षेत्र के आयोजक समितियों के बैठक कर उनकी समस्या नोट कर लें तथा समाधान भी करें। ईओ तथा डीपीआरओ अपने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाले नालियों की सफाई भी करा दें। आशा है सभी लोग आपसी सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य से त्योहार को सकुशल मनाएंगे।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्षाबंधन,डोल मेला, जन्माष्टमी तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कर लिया जायेगा। आप सभी से अपेक्षा है कि सुरक्षित वातावरण में खुशियों के साथ अपने त्योहारों को मनाए। पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंनें उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक के दौरान मुस्लिम तथा हिन्दू समुदाय के प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जनपद में प्यार और भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में अमन-चैन सदैव बरकरार रहेगा।

बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह, तमकुहीराज विकास चंद्र, सदर व्यास नारायण उमराव, खड्डा ऋषभ पुंडीर, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, जितेंद्र कालरा,जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ,एसडीओ विद्युत विभाग,अधिशासी अधिकारी गण,खंड विकास अधिकारी गण, तहसीलदार गण,नायब तहसीलदार गण सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking