Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 5, 2021 | 7:38 PM
1051
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी 2022 विधान सभा चुनाव की तैयारीयों का आगाज करते हुए संगठन की कड़ियों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश के सभापति और भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला सन्तराज यादव शनिवार को भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष और मण्डल प्रभारीयों की बैठक कर सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा कर आगामी दिशानिर्देश दिए।
जिला प्रभारी नें कहा कि हम सबकी अति आवश्यक जिम्मेदारी है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के भाजपा प्रत्याशीयों के साथ पूरे मनोयोग से जिम्मेदारी पूर्वक खड़ा होकर उसे विजय दिलाएं।
सांगठनिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि संगठन को मजबूत और कारयशील बनाने के लिए हर महीने जिला, मण्डल, सेक्टर और बूथों की नियमित बैठक कर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क और संवाद बनाये रखें।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें किया और कुशीनगर विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ,जगदम्बा सिंह, लल्लन मिश्र, जयप्रकाश शाही ने भी संबोधित करते हुए सांगठनिक कार्योजनाओं समीक्षात्मक चर्चा किये।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा० वीना गुप्ता, जयप्रकाश शाही, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान,क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र मिश्र, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, राणा प्रताप राव,विवेकानन्द पाण्डेय, सुदर्शन पाल, पूर्व विधायक दीपलाल भारती , जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, मनोज जायसवाल, सीता सिंह,रमेश सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, अतुल श्रीवास्तव, डा०सीमा गुप्ता, बाबूनन्दन सिंह, सुषमा शर्मा, भीखम प्रसाद, पूर्व जिला महामंत्री मारकण्डेय शाही, जयप्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना