Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 19, 2023 | 6:25 PM
589
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आवश्यक बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में आगामी त्योहारों अक्षय तृतीया,अलविदा की नमाज़, ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उपरोक्त त्योहारों के दृष्टिगत नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई,फागिंग,चूना छिड़काव,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गए। इस क्रम में उपरोक्त त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, सभी उप जिलाधिकारी गण व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना