पडरौना/कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई कुशीनगर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन उदित नारायण पीजी कालेज के स्व० सीपीएन सिंह सभागार में किया गया। जिसमें ग्रापए स्थापना काल से जूड़े सदस्यो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक सदर मनीष जायसवाल, अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ ममता मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह आदि ने दीपप्रज्वलित कर किया। ग्रापए जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने अतिथियों व स्थापना काल से जूड़े सदस्यो का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि आरपीएन सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों की संख्या बढ़ी है। तकनीक और सुविधाएं बढ़ी हैं, शिक्षक व पत्रकार ही स्वस्थ समाज का आधार है। पत्रकारिता में संकल्पशीलता जरूरी है, निराशा के दौर में सिर्फ पत्रकारिता से उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि ग्रापएं को जब भी मेरी जरूरत हो मैं हमेशा तैयार रहूंगा। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुशीनगर के पत्रकारों ने प्रदेश स्तर पर सम्मेलन करा एकजुटता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने समाज हित में पत्रकारिता करने की अपील की। सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने वरिष्ठ पत्रकार प्रांतीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी, लाल साहब राव, राजेश्वर सिंह, दीनानाथ जायसवाल, रामरेखा सिंह जेपी मिश्र, प्रभुनाथ गुप्ता, विद्यासागर सिंह, राधेश्याम शास्त्री, छोटेलाल शास्त्री सुरेन्द्र राय, कृष्ण कुमार राय, गिरिजेश मल्ल, इन्द्रजीत गुप्ता, मोहन पाण्डेय, मुकेशनाथ तिवारी, विश्वनाथ शर्मा व विद्याधर तिवारी को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान मनोज शर्मा सारस्वत, जगदम्बा अग्रवाल,डा.सुनीता पांडेय, मीनू जिंदल, फैजुल हक, मनोज मिश्र, महेन्द्र पाण्डेय, फरेन्द्र पाण्डेय, गुरूदत्त गिरी, पारसनाथ पाण्डेय, कृष्णमोहन पाण्डेय, कृष्णनन्दन प्रसाद, कामख्या नारायण मिश्र, सत्यानन्द मिश्र, विश्वविजय राय, संजय पाण्डेय, गौतममुनि तिवारी, अजय सिंह, सुमन्त दूबे, अंजनी सिंह, अखिलेश तिवारी, चन्दन दुबे, अशोक सिंह, नत्थू शर्मा, संजय पांडेय, महेंद्र पांडेय, सुमंत कुशवाहा, सुमंत दूबे, संजय उपाध्याय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नर्वदा सिंह, जितेन्द्र दूबे, ब्रजभूषण मिश्र, वरूण मिश्र, गौरीशंकर गुप्ता, सुमन्त कुशवाहा, श्रीप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, दुर्गा दयाल तिवारी, असलम, विजय तिवारी, जाहिद हुसैन, अभिनाष चन्द्र, दीपक मिश्र, सौरभ मिश्र, आदित्य पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…