पडरौना/कुशीनगर। पडरौना रविन्द्र नगर पर जिला भाजपा कार्यालय पर बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाही फैजान खान की अध्यक्षता में नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय का अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत कर सम्मानित किया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दूर्गेश राय ने उपस्थित अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नजरिया से काम कर रही है भाजपा के बेहतर कार्य प्रणाली के कारण ही विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी परिवार के एक सदस्य है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मोर्चा को मजबूती देते हुए जिले स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारी का चयन करना जरूरी है जिससे आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित किया जा सके और नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो सके। आगे कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के किसी भी पदाधिकारी को जब भी हमारी आवश्यकता हो हमको याद करें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाही फैजान खान ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता 2024 में पुनः नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना शत् प्रतिशत योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल शुक्ला,जिला मंत्री बलराम यादव कार्यालय व्यवस्थापक भीखम प्रसाद के साथ अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष आमिर सिद्दीकी रऊफ आलम उर्फ लड्डू जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नईम,तालिब हुसैन खान इकबाल अंसारी नजीर अहमद आदिल हुसैन साकिब हुसैन आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…