Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 8, 2021 | 6:27 PM
462
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पडरौना विकास खण्ड के गांव साड़ी खुर्द के टोला बंजारापट्टी दक्षिणी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर 180 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।कैम्प में एनएम अंजू राय द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहाकि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय कोरोनारोधी टिका है।लोगों से अफवाह पर न ध्यान देते हुए सभी से टिका लगवाने के लिए अपील किया गया।जबकि अब्दुल मजीद द्वारा कैम्प में लोगो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण में विशेष सहयोग किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएचओ शिव कुमारी ,एएनएम अंजू राय,विमला देवी,गायत्री देवी,तौहीद अली डब्लू ,आकिब जावेद,अतिउल्लाह, वृजमोहन ,सुनील गोड़,अब्दुल मजीद,समीर अहमद,रिजवान आलम,शहरेयार आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना