Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 3, 2021 | 6:06 PM
813
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर । प्रदेश सरकार सड़क निर्माण के मद में कुशीनगर जिले में हर वर्ष भारी धनराशि खर्च कर रही है। पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ नई सड़कें भी बनाई जा रही हैं,लेकिन पडरौना कटकुईया मार्ग मेन रोड सिधुआं बाजार पर किसी की नजर नहीं पड़ रही।
यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मार्ग बदहाल होने की वजह से बड़े वाहन छोटे वाहन भी इस रोड से होकर आते-जाते हैं। इससे प्रतिदिन राहगीरों को गड्डे में गिरने की समस्या उत्पन्न होती है। पडरौना-कटकुईया मार्ग मेन होकर गोडरिया तक का निर्माण करीब पांच वर्ष पूर्व हुआ था। उसके बाद से इसकी कभी मरम्मत नहीं हुई। करीब डेढ़ किमी लंबी इस सड़क में खिरिया टोला, मोहन पट्टी,सिधुआं बाजार के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इस रोड के अगल-बगल तो सड़क चलने लायक नहीं है। यहां वाहन पलटने का डर बना रहता है। इसलिए चालक इधर से भारी वाहन लेकर जाना नहीं चाहते हैं।
कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अखलाक खां ने कहा कि मेन रोड सड़क की हालत देखकर ऐसा लग रहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं है। इस सड़क से गुजरना दुर्घटना को बुलाने जैसा है।
सपा युवा नेता अरस्तु जमाल ने कहा कि सिधुआं क्षेत्र की आबादी बढ़ने के साथ ही सड़कों पर दबाव भी बढ़ा है। इसको लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं, मेन रोड मार्ग ठीक होता तो आज यहां बरसात का पानी नहीं लगता और इससे बने गड्ढे में कोई गिरकर चोटिल नहीं होता।
अरविंद उर्फ गोलू कुशवाहा ने कहा कि पडरौना कटकुईया मार्ग सिधुआं बाजार की गड्डे वाली सड़क को मरम्मत के लिए क्षेत्र के युवा लगातार सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा कर रहे हैं लेकिन कोई भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आगे नहीं आ रहे चाहे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी
सिधुआं बाजार निवासी मनोज कुशवाहा ने कहा कि सदर विधायक प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। भ्रमण के दौरान इस मार्ग से उनका भी आना-जाना होता है, सड़क की बदहाली पर उनकी भी नजर नहीं पड़ रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना