Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 9, 2021 | 5:19 PM
1317
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल द्वारा सोमवार को गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के पदाधिकारी कार्य करना शुरू कर दिये हैं। बुधवार को जिला कार्यालय पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हेतु जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की ।
इस दौरान पर जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रही है। और भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन’ के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए कोरोना की पहली और दूसरी लहर में व्याप्त भय के माहौल के बाद भी रक्तदान और सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी संगठन का मुख्य मिशन देश और समाज की सेवा करना ही है। इसी सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए भाजपा द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किया जाएगा ।जिसके लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला मीडिया प्रभारी विश्व रंजन कुमार आनंद ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों को को गोद लेने संबंधी कार्य जिला महामंत्री सुदर्शन पाल व जिला मंत्री रामगोपाल गुप्ता, पोस्ट कोविड सेंटर और हेल्पलाइन के लिए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर राय, जिला मंत्री डा० सीमा गुप्ता तथा डा० पी०एन० सिंह वैक्सीनेशन अभियान के लिए जिला मंत्री बलिराम यादव व पूर्व जिला महामंत्री मारकण्डेय शाही और सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय व जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, सुदर्शन पाल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, कार्यालय मंत्री मारकण्डेय दूबे, कार्यालय व्यवस्थापक भीखम प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना