News Addaa WhatsApp Group link Banner

पहलवानों ने किया कुश्ती कला का प्रदर्शन

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Nov 10, 2024 | 6:20 PM
113 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पहलवानों ने किया कुश्ती कला का प्रदर्शन
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखीबाग में स्थित ब्रह्मस्थान पर आज रविवार को आयोजित मेले के दंगल में दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

विदित हो कि छठ पर्व के पावन अवसर पर यहाँ के ब्रह्मस्थान पर विगत पाँच दशक से अधिक समय से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।आसपास के दर्जनों गाँवों से आने वाले ग्रामीणों की भारी भींड़ के चलते क्षेत्र में यह मेला काफी प्रसिद्ध है।कालान्तर में इस मेले में पशुओं की भी खरीद-विक्री भी होती थी।इस एकदिवसीय मेले में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कुशीनगर के अलावा देवरिया,गोरखपुर,गाजीपुर,जौनपुर व बिहार के नामी- गिरामी पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को तालियाँ बजाने के लिये मजबूर कर दिया।इसके पूर्व दंगल का शुभारम्भ भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय ने फीता काट व पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया इस।अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मल्लयुद्ध सम्पूर्ण विश्व में सदियों से चली आ रही अनेक रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं में सबसे प्राचीन व लोकप्रिय परम्परागत विधा है ऐसे में विप्लुत हो रही इस विधा को प्रोत्साहित करने के साथ ही इसके स्वरूप को जीवन्त बनाये रखने की आवश्यकता है।दंगल में कुछ पहलवानों ने जहाँ अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देकर खूब वाहवाही बटोरी वहीं अधिकतर पहलवानों के जोड़ बराबरी पर छूटे।इस दौरान प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह,वसन्त पटेल,नागेन्द्र मणि त्रिपाठी,मदन कुशवाहा,श्यामसुन्दर प्रसाद,मुन्ना गुप्ता,रामआधार वर्मा,चन्द्रशेखर पटेल,उत्तम यादव,रामदेव प्रसाद,व मुरलीधर कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।मेला व्यवस्थापक ग्रामसभा जंगल घोरठ के ग्रामप्रधान रामचन्द्र पटेल ने इस अवसर पर पधारे सभी पहलवानों व उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके पूर्व वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार यहाँ के ब्रह्मस्थान पर दो दिन तक चले कीर्तन की पूर्णाहुति के बाद ग्रामीणों ने भण्डारे में बना महाप्रसाद ग्रहण किया।लोगों के मनोरंजन के लिये शनिवार व रविवार की रात को बिहार की प्रसिद्ध नाट्य मण्डली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु तुर्कपट्टी पुलिस पूरे समय मेले में भ्रमण करती रही।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking