खड्डा/कुशीनगर। 36वें अखिल भारतीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा के फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर बोधी छपरा गांव निवासी महंथ यादव के लड़के विशाल यादव ने फ्री स्टाइल कुश्ती में रजत पदक प्राप्त किया है। इसके उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी है।
विशाल ने फ्री स्टाइल कुश्ती में जिले में प्रथम स्थान मंडल में प्रथम स्थान स्टेट में प्रथम स्थान उसके बाद आल इंडिया नेशनल गेम्स में पहली कुश्ती पानीपत से जीतकर दूसरी कुश्ती राजस्थान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, हरियाणा में हुई कुश्ती में विशाल क़ो रजत पदक लेकर संतोष करना पड़ा।
इसके इस उपलब्धि पर पक्की बाग के राष्ट्रीय पहलवान पन्नालाल यादव, रामानंद यादव, सदानंद पहलवान, बोधी छपरा गांव के बबलू पहलवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव, वीरेंद्र गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि लोकनाथ साहनी, महंथ पहलवान आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…