अहिरौली बाजार/कुशीनगर।सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित गंगा सिंह कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय श्री जगन्नाथ सिंह जी सेवानिवृत सहायक विकास अधिकारी के चतुर्थ पुण्यतिथि पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप करने वाली छात्रा शालिनी गोंड़ को सिलाई मशीन तथा तृप्ति यादव और निधि सिंह को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक देवरिया कुशीनगर प्रबंधक श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज लेहनी , डॉ आर डी सिंह , भगवान सिंह,डॉ के के श्रीवास्तव सहायक आचार्य,प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, प्रबंधक पुनीता सिंह अशोक कुमार सिंह,राजेश शर्मा गोबरी भारद्वाज,डॉ विपिन सिंह, हर्ष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।