Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 14, 2025 | 9:26 PM
504
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाट्सएप स्टेटस पर अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में खड्डा पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर बीएनएस की धारा 353 (1) (बी) 152 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोलहां गांव निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज गोविन्द राव ने खड्डा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कोहरगड्डी गांव निवासी अर्शे आलम पुत्र आदिल खां द्वारा वाट्सएप पर दिल्ली में पहुंच गए हैं अभी भी मौका है, मोदी माफी मांग ले नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा का वाट्सएप स्टेटस लगाया गया था। मंडल अध्यक्ष ने बताया है कि इससे देश व प्रधानमंत्री के सम्मान को काफी ठेस पहुंचा है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Topics: खड्डा