खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील अंतर्गत धरनीपट्टी ग्रामसभा में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे के सौजन्य से विगत दिनों मार्ग दुर्घटना में दिवंगत हुए स्व.छोटेलाल भारती की पत्नी शकुंतला देवी को आर्थिक रूप स्वरोजगार हेतु स्व. छोटेलाल जनरल किराना स्टोर का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन कर रहे स्व. छोटेलाल भारती की दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत उनकी वेवा पत्नी, चार पुत्रियां और पुत्र को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।
गांव में संचालित दुकान का उद्घाटन पश्चात पवन दूबे ने कहा कि वे चाहते तो कुछ आर्थिक योगदान देकर परिवार की सहायता कर देते लेकिन इससे आजीविका का संकट दूर नहीं होता। आजीविका हेतु स्वरोजगार बेहतर विकल्प है। स्व.छोटेलाल का परिवार स्वरोजगार के माध्यम से सम्मानपूर्वक जीवन जिए इसके लिए ही इस जनरल किराना स्टोर की योजना बनी। इसमें विक्रय हेतु आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं।
इस आयोजन में समाजसेवी सोनू दानिया ने रेफ्रिजरेटर का सहयोग किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अविनाश कुमार, आजाद गौतम, सुशील कुमार, विष्णु प्रभाकर, इजहार अंसारी आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…