खड्डा, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए साजिश रचने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी पति लड्डू उर्फ लाल मुहम्मद निवासी कोहरगड्डी को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में बीते सोमवार की दोपहर बाद खड्डा पुलिस को कोहरगड्डी गांव में एक विवाहिता महिला चांदनी खातून उम्र 27 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना मिली, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग निकला।
उसके बाद मायके वालों ने चांदनी का कफन- दफन कर दिया। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी मृतका के पिता इस्तुफा ने दामाद पर एक रखैल महिला के साथ लड्डू के अवैध संबंध बताते हुए साजिश कर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर पर मु.अ.सं. 242/2025 धारा 85/108/61(2), 115 (2) 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। गुरुवार को एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय, उप निरीक्षक शशांक राय कान्स्टेबल राजीव चौधरी, कान्स्टेबल शशिकेश गोस्वामी की पुलिस टीम ने कोहरगड्डी तिराहा स्थित लकड़ी की दुकान से अभियुक्त लाल मुहम्मद उर्फ लड़्डू पुत्र कुतबुद्दीन निवासी कोहरगड्डी थाना खड्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
इस संबंध में एसएचओ गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि महिला को साजिश रचकर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पति लड्डू उर्फ लाल मुहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…