शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाएं त्योहार – योगेश्वर सिंह,उपजिलाधिकारी कसया
कुशीनगर। कसया थाना परिसर में आगामी वराफात त्योहार व आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।इसमें सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने के लिये लोगों से अपील की गयी।
बुधवार को कसया थाना परिसर मे वराफात सहित अन्य त्योहारों को लेकर दोनों समुदाय के लोगों की बैठक हुई।एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल मे त्योहार मनायें,अगर किसी ने कानून का उल्लंघन कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।सीओ कसया कुंदन सिंह ने शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक तरीके से त्योहार को मनाने की अपील करते हुए कहा कि हर त्योहार हमे आपसी प्रेम और भाईचारगी की सीख देते हैं,इसलिए त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मिल जुलकर मनाएं।शांतिभंग व त्योहारों में खलल डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष कसया डॉ आशुतोष तिवारी,अपराध निरीक्षक दिग्विजय नारायण राय,एसएसआई हरेराम सिंह यादव, चौकी इंचार्ज कुशीनगर विवेक पाण्डेय, चौकी इंचार्ज हाईवे शशांक राय सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद रहे।