Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 18, 2021 | 7:30 PM
314
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत विद्यालय के 50 छात्र/छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण कराया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आई श्रीमती सीमा सिंह तथा लेखराज सिंह ने बच्चों को आपदा को समझना, प्राकृतिक आपदा तथा मानवीय आपदा को समझाते हुए बाढ़, भूकम्प, आगजनी, भूस्खलन इत्यादि पर चर्चा किया गया तथा संकट से निपटने के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में आये प्रशिक्षक श्रीमती सीमा सिंह व लेखराज के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। साथ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में आपदा प्रबंधन से जुड़े संसाधनों की जांच भी की गई तथा पेयजल से लेकर प्रथम चिकित्सा सम्बन्धी समिति की जांच की गई।
Topics: नेबुआ नोरंगिया