तुर्कपट्टी/कुशीनगर । पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पटहेरिया के पोखरी कूड़ो के ढेर में आग लगने से पूरा चौराहा व गांव धुआं धुंआ हो गया।लोगों घर से बाहर धुंआ के चलते हो गए।बाद में सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाया गया फिर लोगों आग से निजात पाये।
पटहेरिया के सार्वजनिक पोखरी कुछ स्थानीय दुकानकर व गांव के लोग प्रतिदिन कूड़ा फेकते है।जिससे पटहेरिया-तुर्कपट्टी पर स्थित पोखरी कूड़ा के ढेर से भर गई है।गुरुवार की शाम किसी व्यक्ति ने उस कूड़े के ढेर में चुपके से आग लगा दिया।जिससे एकाएक आग के गुब्बार के साथ धुंआ से चौराहा व गांव भर गया।
पुरवा हवा चलने से पूरा धुंआ आसपास के घरों में भर गया और लोग को सास लेने में परेशानी हो गयी और महिला पुरुष हर से बाहर निकल गये।बाद में सूचना पर पहुँचे फायरब्रिगेड के जवानों ने एक घण्टे के भारी मशक्कत के बाद आग बुझाया।जिससे लोगों को धुंआ से राहत मिली।सनद हो कि इस ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन केंद्र के बाद कुछ लोग मनबढ़ई से पोखरी मैए कूड़ा फेंक कर गंदगी फैल रहे है।पीड़ित लोगो ने प्रशासन से कूड़ा फेंकने वाले के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…