News Addaa WhatsApp Group link Banner

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बुद्ध स्थली व कुशीनगर चौकी क्षेत्र में कैमरा लगवाने वालों को पुलिस ने किया सम्मानित

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Sep 20, 2023 | 7:01 PM
1304 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बुद्ध स्थली व कुशीनगर चौकी क्षेत्र में कैमरा लगवाने वालों को पुलिस ने किया सम्मानित
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अपराधियों की खैर नहीं..चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस कड़ी की नजर- विवेक पाण्डेय चौकी इंचार्ज कुशीनगर

कुशीनगर । एसपी धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाएं जा रहे अभियान आपरेशन त्रिनेत्र के तहत बुद्ध स्थली कुशीनगर सहित कुशीनगर चौकी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियो के सहयोग से विभिन्न जगहो पर 14 कैमरा लगवाया गया है।चौकी इंचार्ज कुशीनगर विवेक पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियो से समन्नवय स्थापित कर जनसहयोग से कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया गया था जिसके फलस्वरुप विभिन्न जगहों पर 14 कैमरे लग सका।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

बुधवार को कुशीनगर चौकी इंचार्ज विवेक पाण्डेय ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बुद्ध स्थली सहित पुलिस चौकी कुशीनगर क्षेत्रअंतर्गत विभिन्न जगहों पर 14 कैमरा लगाए गए है।जिसके क्रम में वार्ड नंबर 21 बुद्धनगरी सभासद केशव सिंह द्वारा कुशीनगर मेन गेट के पास चार कैमरा और ग्रामसभा भैसहा के प्रधान सुधाकर राय के द्वारा भैंसहा खास में कुल 8 कैमरा और पूर्व ग्राम प्रधान भैंसहा सुरेंद्र सिंह के द्वारा पकवा इनार में दो कैमरा में लगवाया गया है।चौकी इंचार्ज विवेक पाण्डेय सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर सभासद केशव सिंह व प्रधान सुधाकर राय और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को ढ़ोल नागाड़ो के साथ फूल-माला पहनाकर के साथ सम्मानित किया व इनके द्वारा किए गए सहयोग भावना की प्रशंसा किया गया।

चौकी इंचार्ज श्री पाण्डेय ने कहा कि कैमरे से अपराध पर नियंत्रण आसान होगा व अपराधियों की अब खैर नहीं,चप्पे चप्पे व हर छोटी बड़ी घटनाओ पर पुलिस की नजर रहेगी।साथ ही विवेक पाण्डेय ने लोगो को सीसीटीवी लगाने के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान एसआई अतुल कुमार,एसआई सत्यप्रकाश तिवारी,हेड कांस्टेबल साहिल यादव,कांस्टेबल संजय गुप्ता सहित पुलिसकर्मी व नगर के लोग मौजूद रहे।

Topics: कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking