Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 21, 2024 | 7:17 PM
277
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारी जारी निर्देश के क्रम में बीएसए डा. राम जियावन मौर्य के निर्देश पर बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों की जांच करते खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात चंद राय दुदही विकास खंड के दुबौली बाजार पहुंचे।
जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त बाजार में संचालित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चलाया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली कि शिक्षा विभाग द्वारा उक्त विद्यालय पूर्व में भी बंद कराया जा चुका है लेकिन जिम्मेदार पुन: विद्यालय संचालित कर रहे हैं। बीईओ विद्यालय पहुंचे तब वह चलता पाया गया। विद्यालय में छात्र मौजूद थे। बीईओ ने मान्यता संबंधी दस्तावेज मांगा जिसे संचालक दिखा न सके। बीईओ ने तत्काल विद्यालय बंद कराते हुए छात्रों को नजदीकी सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया।
बीईओ ने संचालक को चेतावनी दी बिना मान्यता के विद्यालय चलता पाया गया तो एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाते हुए सील कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Topics: तुर्कपट्टी