अहिरौली बाज़ार/कुशीनगर।सामाजिक कुरीतियों पर आधारित फिल्म अधूरा चांद की पोस्टर लांच होते ही दर्शकों में खुशियों का माहौल है। शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक आनन्द राज ने बताया कि लघु फिल्म अधूरा चांद का निर्माण ग्रामीण अंचल में महिला सशक्तिकरण तथा रूढ़िवादिता को समाप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें दहेज प्रथा तथा किन्नरों द्वारा समाज में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को बखुबी दर्शाया गया है।
उन्होंने ने यह भी बताया कि काशी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ग्रामीण अंचल के परिवेश पर बनाए जा रहे लघु फिल्म ओढ़नी व मोमबत्ती के बाद अधूरा चांद का पोस्टर लांच किया गया है।इस फिल्म में निशा मुदित,सायरा, रविन्द्र, प्रियंका, सौम्या, ललित आदि मुख्य कलाकार हैं। किन्नर समाज के महामंडलेश्वर कनकेश्वरी व उनके सहयोगी सिंदूरी नैना व शिल्पा आदि सह कलाकार की भूमिका में नजर आएंगे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…