Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 26, 2024 | 5:12 PM
369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । विधानसभा हाटा के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक विधानसभा अध्यक्ष सचिंद्र यादव की अध्यक्षता में सपा कैंप कार्यालय पगरा में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह रहे। बैठक में रामकोला गोली काण्ड के अमर शहीदों जमांदार मियां व पड़ोही हरिजन नामक किसानों के स्मृति में 32वीं वर्षगांठ पर रामकोला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा।
बैठक में उक्त कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार चर्चा हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दस सितंबर को हाटा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए रामकोला जायेंगे।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के नेता/ पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में रामकोला चीनी मिल पर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आंदोलन चलाया गया था जिसमें तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा किसानों की वाजिब मांग को दबाने के लिए उनके उपर गोलियां चलाई गईं थीं जिसमें जमांदार मियां व पड़ोही हरिजन की मौत हो गई थी। उन्ही के याद में हर वर्ष दस सितंबर को किसान नेता राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जाता है।
बैठक में रणविजय सिंह उर्फ मोहन, कपिलेश्वर बरनवाल, हीरालाल प्रजापति, अवधेश यादव, लालबचन यादव, परवेज आलम विशाल पांडेय, नसरुद्दीन, राम बड़ाई चौरसिया, हरे राम सिंह, उपेन्द्र यादव आदि सपाई मौजूद रहे।
Topics: हाटा