Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 19, 2021 | 3:48 PM
734
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना | आगामी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से लेकर 6 जुलाई भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस तक भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर द्वारा “सेवा ही संगठन” के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें बताया कि हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत कुशीनगर जिले के सभी मण्डलों में दो स्थानों पर योग शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 23 जून भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई उनके जन्मदिवस तक पौधारोपण का अभियान चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत हर बूथ स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम होगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 जून को देश आपातकाल लगा था, लिहाजा इसे काला दिवस के रूप में मनाने के लिए जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होगा । इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए इस माह के अंतिम रविवार को बूथ वार कार्यक्रम होंगे।
मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द नें बताया कि जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बृक्षारोपड़ अभियान हेतु जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, योग दिवस हेतु किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर राय और मन की बात कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री विवेकानन्द पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Topics: पड़रौना