News Addaa WhatsApp Group link Banner

नूरी जमा मस्जिद में मुकम्मल हुआ क़ुरआन पाक, मिला मुबारकबाद

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Apr 7, 2024 | 6:07 PM
836 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नूरी जमा मस्जिद में मुकम्मल हुआ क़ुरआन पाक, मिला मुबारकबाद
News Addaa WhatsApp Group Link
  • दुनिया के किताबों में कुरान चमकता है, कुरान में अल्लाह का फरमान चमकता है, आदत जो बना ले कुरान की तिलावत की, अल्लाह की नजरों में वह इंसान चमकता है

तुरकपट्टी । रमज़ान का रहमत व बरकत से भरा मुबारक महीना चालू है जगह-जगह मस्जिदों में इबादात की हुजूम है और रमज़ान की खास इबादत तरावीह सुनने सुनाने का काम जारी है और लोग हैसियत के मुताबिक तोहफ़ा भी पेश करते नज़र आ रहे हैं।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

जनपद के तहसील पडरौना के अंतर्गत पिपरा जटामपूर (नूरी जमा मस्जिद) में हाफ़िज़ मेराज अली ने 26 दिन में तरावीह सुना कर लोगों को फैजियाब होने का मौक़ा दिया है।इस महीने में ही अच्छे मोमिन की पहचान होती है क्योंकी हकुकुल अल्लाह माफ़ हो सकता है हकुकूल एबाद नही इसलिए इस महीने में जितना हो सके खुदा की इबादत करें और दीन दुखियों गरीब यतीम को भरपूर मदद करें जिससे उसकी भी ईद आपके ईद के बराबर में हो जाए! लोगों ने खत्मुल कुरआन का इनेकात किया जिसमें मौलाना मुख्तार अहमद निजामी ने रमज़ान व क़ुरान की फजी़लत बयान की व उसके बाद इमाम साहब ने दुआ ख्वानी की जिसमें अपने देश में अमन व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ की। और बादहू हाफ़िज़ मेराज अली साहब को फूल माला पहनाकर मुबारकबाद पेश किया।

इस दौरान हाफिज व कारी मेराज अली ,जमालुद्दीन साहब,शाकिर अली,समीर साहब, नुरी जमा मस्जिद के कॉमेटी अध्यक्ष मौलाना मुख्तार अहमद निजामी, रऊफ अली,उस्मान गाजी,भोला बाबा,शहाबुद्दीन अली,इम्तियाज अली,सलामत अली,रेयाजुद्दीन हाशमी,किताबुद्दीन हाशमी, व तमाम नमाज़ी मौजूद रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking