Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Oct 2, 2023 | 8:29 PM
339
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों सहित तमाम संस्थानों में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संस्थाओ में महापुरुषों की जयंती पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ।
भाजपा मण्डल कार्यालय रामकोला में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी और स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी को अपना आदर्श मानकर काम करना चाहिये।बापू का कहना था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है।बापू एक विचार के रूप में आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। शास्त्री जी अपना सारा जीवन सादगी में बिताया और गरीबों की सेवा में लगा दिया।शास्त्री जी ने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया।
इस दौरान मनोहर गुप्ता , प्रेम तिवारी, वाशिन्दर कुशवाहा, रवीन्द्र प्रजापति, प्रतीक श्रीवास्तव,दिनेश चन्द, अमित गोविन्द राव, ओमप्रकाश साहू,राजेश मिश्रा,आशीष,सुधाकर चौरसिया, धर्मदेव शर्मा, प्रदीप मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला