कप्तानगंज/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को रामकोला विधानसभा के एक निजी मैरेज हॉल में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने बूथ अध्यक्षों को बूथ विजय का मंत्र दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने पांच पीढ़ियों के तपस्वी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आज इस ऊंचाई पर पहुंची है कि चुनाव दर चुनाव सफलता प्राप्त कर रही है।भारतीय जनता पार्टी को ताकतवर एवं सबसे बड़ा राजनैतिक दल बनाने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि पिछले 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों और सामाज को समान रूप से योजनाओं को लाभ देने का कार्य किया है। पिछले 10 वर्षों में देश के विकास के साथ अपनी विरासत को भी आगे बढ़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज भारत का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा हैं। नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के लोकप्रिय नेता हैं । कभी हम पर राज करने वाले अंग्रेज भी अब हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय बोलते हैं।
राम मंदिर,धारा 370 हटाने की चर्चा करते हुए उन्होंने बूथ अध्यक्षों को संकल्प दिलाया कि 2019 में हर बूथ में जितने मत पड़े थे, इस वर्ष उन मतों से हर बूथ में 370 वोट अधिक भाजपा के पक्ष में डलवाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि 4 जून को 4 बजे 400 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनानी है। बूथ स्तर पर अभी बहुत सारे काम करने हैं। आगामी 25 से 30 मई तक बूथ अध्यक्षों के जो करणीय कार्य हैं । बूथों पर बैठक कर पन्ना प्रमुखों का सत्यापन करना, घर घर मतदाता पर्ची बटवाना, गांव गांव घूम कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करना, सरकार की उपलब्धियों को बताना हैं। और जब तक पार्टी का एक एक वोट में पड़ ना जाए आराम नहीं करना है।
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सांसद विजय कुमार दूबे, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, अतुल सिंह विजय खेतान पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, सुरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…