Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 11, 2022 | 5:42 PM
1346
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान रामकोला नगर में लक्ष्मीगंज क्षेत्र में सोमवार को एसडीओ संजय यादव के नेेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।छापेमारी के दौरान आधा दर्जन के लगभग विद्युत चोरी एवं लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली अनियमितताएं के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।बिजली विभाग उन सभी लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करने की आवश्यक कार्यवाही की।
एसडीओ श्री यादव ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए पूरी कड़ाई के साथ यह जाँच निरन्तर जारी रहेगी।छापेमारी के दौरान अवर अभियंता संदीप कुमार मिश्र,अवर अभियंता राजाराम सागर, टीजी रतनेश मल्ल, टीजी रामबेलास खरवार, निखिल उपाध्याय, सरवन खरवार, बबलू ,विजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला