Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 6, 2023 | 7:13 PM
695
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । रामकोला ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पगार के मठिया बरघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में योजनाओं से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को पहुंचना था लेकिन अधिकारियों की उपस्थिति में रूचि नहीं दिखी।
बुधवार को ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत पगार ग्राम पंचायत के मठिया बरघाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रदेश व केंद्र की सरकार 16 योजनाओं के जरिये गाँव के गरीबों का जो विकास हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जनता को उसकी विधिवत जानकारी दी वही पशुपालन, शिक्षा ,खाद्यान्न के अलावा उज्ज्वला गैस सहित सात विभाग से कोई भी कर्मचारी इस महत्वपूर्ण विकसित भारत चौपाल में नहीं पहुंचा। अनुपस्थिति को भाजपा नेताओं ने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही। कार्यक्रम में सोलह विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पहुंचकर अपने विभाग द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता को बताना था।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग व ग्राम विभाग सहित 9 विभाग के अधिकारी पहुंचे थे, वहीं पशुपालन, सप्लाई इंस्पेक्टर उज्ज्वला योजना का कोई ब्लॉक स्तरीय चौपाल में नहीं पहुंचा। भाजपा नेता जय प्रकाश उपाध्याय तथा राज किशोर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से की जाएगी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि जमीन संबंधी जो भी मामले तहसील में आ रहे हैं उसको तहसील प्रशासन गंभीरता से लेने के साथ ही मौके पर पहुंचकर निस्तारण भी कर रहा है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जियाउल रहमान, ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह सहित विकास कर्मी मौजूद रहे है।
Topics: रामकोला