News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: अफवाहों पर न दें ध्यान, भाईचारे के साथ मनाएं पर्व- प्रभारी निरीक्षक

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Apr 19, 2022 | 6:57 PM
598 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: अफवाहों पर न दें ध्यान, भाईचारे के साथ मनाएं पर्व- प्रभारी निरीक्षक
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर। आगामी अक्षय तृृतीया तथा ईद के पर्व को शांति एवं सौहार्द केे बीच सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार शाम पांच बजे रामकोला थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुुुमार राय ने नगर एवं क्षेत्र के धर्मगुरूओं एवं प्रतिष्ठित जनों से संवाद कर आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप लोग किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई दिक्कत या समस्या हो तो उससे हमें अवगत कराएं, समय रहते उनका समाधान किया जायेगा। सोशल मीडिया की खबरों पर ध्यान न दें। अगर कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।शरारतपूर्ण बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी ।उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम निर्धारित स्थान पर ही होगी।उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत से किसी प्रकार के समस्या की सूचना अभी तक नही मिली है।थाना क्षेत्र के माघी मठिया गाँव में एहतियातन अतिरिक्त फोर्स लगायी जायेगी।उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है,आप पुलिस का सहयोग करिये पुलिस आपके सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है ।

बैठक को धर्मसमधा देवी मंदिर के पुजारी लालमन तिवारी, तजम्मूल हुसैन, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनरायन गोंड, सनातन विश्व दर्शन मंदिर के प्रतिनिधि राजेन्द्र बह्मचारी,त्रिलोकीनाथ मिश्रा व मस्जिद के इमाम व मुतवल्ली सहित अन्य धर्मगुरूओं तथा सभ्रांत व्यक्तियों ने बैठक को सम्बोधित कर शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान रामकोला मस्जिद के इमाम मौलाना नूरी साहब,जुल्फिकार अली, राजेश राव,जुगनू प्रधान, मुनेब कुशवाहा,प्रसिद्धनाथ दुबे,संतराजमणि त्रिपाठी समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान, धर्मगुरूओं,सभ्रांत व्यक्तियों के अलावा वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर रामचंद्र सिंह यादव, एस.आइ.विजय शंकर सिंह ,एस.आइ.संदीप सिंह,एस.आइ.गौरव राय,एस.आइ.नवीस अहमद, राजीव यादव ,सिपाही प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking