Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Nov 11, 2023 | 6:53 PM
713
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह है।शनिवार को छोटी दीवाली के मौके पर देर शाम तक बाजारों में रौनक और चहल-पहल रही। लोगों ने दीवाली के लिए जमकर खरीददारी की।
छोटी दीवाली के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र का मुख्य बाजार रामकोला में काफी भीड़ रही। स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों ने दीवाली के लिए खूब खरीददारी की। देर शाम तक बाजार चहल-पहल के साथ मेला जैसा लगा रहा था।
रामकोला-पडरौना मार्ग पर कांशीराम शहरी आवास के समीप सजाये गये पटाखा के स्टॉलों पर महंगाई का असर दिखा, जहाँ भीड़ नदारद रही। सायं पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए और शाम को घर के बाहर यम के दीये जलाये गये। दीपावली पर्व का आनंद लेने लिए बड़ी संख्या में बाहर रह रहे परिवार के सदस्य अपने घर आए हुए है।हर परिवार में रौनक का माहौल प्रतीत हो रहा है।
Topics: रामकोला