Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 23, 2023 | 8:04 PM
592
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । विकास खंड रामकोला के परिसर में शनिवार को किसान संगोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि किसान कृषि लोन के जरिए खेती के साथ पशुपालन भी कर सकते है। किसानों के विकास के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है,इसको गति देने के लिए कुशीनगर में सरकार द्वारा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कराने का संकल्प ली है। मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के आय दोगुनी करने में लगी हुई है। डीवीटी के माध्यम से किसानों को सीधे खाते में रूपया पहुंच जा रहा है।इस रकम की वजह से किसानों को साहूकारों से ऋण लेने और व्याज देने से मुक्ति मिली है। इसके अतिरिक्त भाजपा सरकार अनेक प्रकार की किसानों के लिए योजना चला रही है। हम सभी को मिलकर जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए।सेवरही से आये कृषि वैज्ञानिकों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगों के रोकथाम के साथ ही विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दिया। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप यादव ने भी सम्बोधित किया ।
इस दौरान मनोहर गुप्ता, प्रेम तिवारी, राजेश मिश्रा, नंदलाल गोंड, अमित गोविंद राव,दिनेश चन्द, भरत खरवार, मृत्युंजय पांडेय, नरेंद्र मिश्र, प्रसिद्धनाथ दुबे, अनिरुद्ध शर्मा, शैलेश सिंह, उग्रसेन दुबे , प्रदीप मद्धेशिया, दिलीप कुशवाहा, शेषनाथ गोंड, मनोज गोविंद राव, विकास जायसवाल,अमित दुबे, गिरीश चंद श्रीवास्तव, गोपाल चौहान, अमरजीत, हरिशंकर प्रसाद, अरुण यादव, सिमला खरवार, आशीष राजभर, भोला राय, मुबारक अली, मुरलीधर कुशवाहा, गायत्री देवी, सुनीता देवी, राम भरोसा साधु सहित अन्य किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: रामकोला