Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 3, 2022 | 5:11 PM
863
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला नगर व थानाक्षेत्र के गावों में पुलिस तथा पीएसी के जवानों ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला।पर्व व एमएलसी स्थानीय निकाय चुनाव को भयमुक्त बनाने एवं मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों को सचेत करने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गयी।जिसमें पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवानों ने थाना क्षेत्र के दर्जनों गावों में फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रभारी थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।चुनाव और आगामी पर्व के दौरान अगर किसी ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरानए एसआई शेषनाथ यादव, एसआई राजीव यादव, हेड कांस्टेबल राजनाथ सिंह ,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुमंत प्रसाद, कांस्टेबल छोटेलाल यादव, कांस्टेबल प्रेम यादव, कांस्टेबल श्याम सुंदर, कांस्टेबल जितेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे।
Topics: रामकोला