Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 15, 2022 | 6:14 PM
1077
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ‘दिमागी बुखार पर सरकार का सीधा वार सुरक्षित होगा घर परिवार’ को साकार करने लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चलने वाले दस्तक कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन सीएचसी रामकोला में मण्डल के भाजपा अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को फीता कर किया।
अध्यक्ष श्रीवास्तव ने सभी विभागों में आपसी समन्वय कर मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी सभी कर्मचारी व कार्यकर्ताओं को दी और सभी कर्मचारी / अधिकारी को पूरी इमानदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कहा।उन्होंने कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने और शौचालय का प्रयोग करने तथा साबुन से हाथ धोने की जानकारी हर जन तक पहुंचाने की बात कही।
रामकोला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0 पी0 गुप्ता ने साफ-सफाई का ध्यान रखने तथा जरूरत पड़ने 102 व 108 एंबुलेंस का सेवा लेने की सलाह दी।उन्होंने जानकारी दी कि इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है।इस दौरान डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर आलोक मिश्रा, ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर विनय सिंह, फार्मासिस्ट शिव प्रकाश चौधरी, आशा, शर्मिला, मीना व अन्य कर्मचारी के साथ-साथ मनोज गोविन्द राव, मनोहर गुप्ता, भानुुुप्रताप यादव,दिनेश चन्द, दिनेश गोंड, लक्की श्रीवास्तव सहित तमाम भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला