Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 24, 2023 | 5:25 PM
511
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न व किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर रामकोला में कसया रोड पर एक समारोह आयोजित किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्प गुच्छ तथा माला अर्पित व दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया।
समारोह में पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा कि भारतीय राजनीति में किसानों की गरिमा की स्थापना तथा संसदीय राजनीति के केंद्र में किसान वर्ग की धमक एवं हनक चौधरी चरण सिंह जी ने ही स्थापित किया।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आजाद भारत में जिस आर्थिक विकास माडल की रूपरेखा बनाया था उसे जमीन पर उतारने तथा व्यवहारिक रूप से धरातल पर वास्तविक रूप देने हेतु चौधरी जी ने आर्थिक दर्शन को प्रतिपादित किया था।पूर्व विधायक श्री राव ने कहा कि आर्थिक असमानता, बेरोजगारी, पर्यावरण संकट तथा आत्मनिर्भर गांव चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते से ही बन सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी एवं चौधरी चरण सिंह ने ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए बाजार की जगह परस्पर निर्भर गांव तथा लघु, सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना पर बल दिया था तथा देशवासियों से आग्रह किया था , साथ ही कारीगरों, बुनकरो तथा समाज के परंपरागत हुनरमंदो के उत्पाद को ही अपने रोजमर्रा के जीवन में अपनाने पर बल दिया था , इसके साथ ही बड़े उद्योगों को रक्षा उत्पाद तथा निर्यात योग्य वस्तुओं के उत्पादन की इजाजत देने की आवश्यकता पर भी बल दिया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद गुप्ता संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमेश तिवारी ने किया। इस दौरान अवधेश सिंह,दिनेश यादव,आनंद सिंह, संतोष जायसवाल,छोटेलाल गोंड,पवन सिंह, नागेश्वर पांडे, जोगी प्रसाद, भान पटेल, छोटेलाल वर्मा, रामविलास गोंड आदि ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Topics: रामकोला