Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 23, 2023 | 7:12 PM
168
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने गरीबों को कम्बल बांटकर अपनी माँ की पुण्यतिथि मनाई।गरीबों ने कम्बल पाकर प्रसन्नचित्त दिखे और श्रद्धाभाव से उन सबो ने पुण्यतिथि पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व राज्य मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को अपने पैतृक गाँव देवरिया बाबू में अपनी माता की सातवीं पुण्यतिथि पर गरीब असहायों व जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया।इसके पूर्व, श्री सिंह ने अपनी माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विगत वर्षों से मै अपनी माँ की पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल देने के साथ ही विभिन्न तरीकों से उनकी सेवा भाव करता चला आ रहा हूँ। आगे भी निस्वार्थ भाव से यह जारी रहेगा।रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह ने अपनी दादी के पुण्यतिथि पर कहा कि दिवंगत आत्मा को गरीबों की मदद करके ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।इस अवसर पर सावित्री देवी, शकुंतला, सोनिया, विद्यावती, द्रोपती देवी, नगीना, लालती देवी, संजू देवी, उर्मिला देवी, कुंती देवी, सोमाली, माधुरी देवी, विमला, रोहित, राजदेव, फेकू, जियावन, बांशू, रामधारी, मोहन, शिवपूजन, नरेश, सुदामा, देसाई आदि लोगों को कंबल बांटा गया।इस दौरान रणविजय सिंह मोहन बाबू,इंद्रजीत गोविन्द गुड्डू बाबू, राजेश्वर गोविंद मुन्ना बाबू, शैलेश सिंह, शिवेंद्र सिंह,शैलेंद्र सिंह, परवेज आलम, आरके मिश्रा प्रधान गुड्डू सिंह, असलम अंसारी, हरि,पूर्व प्रधान जनार्दन यादव, पूर्व प्रधान त्रिलोकी गोंड, प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मौर्या, पुनीत गोविन्द राव, रामप्रताप राव, रामेश्वर गोविंद राव उर्फ बड़काई बाबू, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला