Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 30, 2023 | 7:32 PM
374
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत मलीन बस्ती सम्पर्क अभियान कार्यक्रम में सांसद ने दलित बस्ती में चौपाल लगाकर लोगो से संवाद सुनी और समस्याओं को जल्द निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया।
शनिवार को नगर पंचायत रामकोला के वॉर्ड न०– 03 शिवाजी नगर (मोरवन), वॉर्ड न०– 14 गौतम बुद्ध नगर (फरना) और रामकोला विकास खण्ड के बिहुली निस्फी गांवों के मलिन बस्तियों में अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान के दौरान दलित समाज के लोगो से मिलकर संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी ।इस दौरान ग्रामवासियों ने
क्षतिग्रस्त सड़क व जलनिकासी का समुचित प्रबंध कराने की मांग की।जिस पर
उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित दिया और जनपद स्तरीय और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को कैम्प लगा कर सभी समस्याओं को जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है। कहा कि अनुसूचित बस्ती में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए,यह सरकार की प्राथमिकता है।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनोहर गुप्ता और अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकोला सतीश चौधरी, दिनेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ सन्तोष मणि त्रिपाठी,सांसद प्रतिनिधि रामानुज मिश्रा, संतोष दुबे, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,रविंद्र प्रजापति, प्रतीक श्रीवास्तव,दिनेश चन्द, विशाल चंद,राजन चौबे, शैलेश सिंह,बलवंत सिंह,उदय प्रकाश, राज देव उर्फ लकड़ी यादव, दिलीप वैश्य, संतोष गौतम, छोटेलाल भारती , अश्वनि उर्फ डबलु मणि , मृत्युंजय पांडेय,राजेंद्र राव, वृजेन्द्र पांडेय, सुभाष सिंह, कुलदीप सिंह, जमुना भारती,संजय राव, प्रेम तिवारी, मनीष खरवार, इंद्र जीत गोंड, महेंद्र राव, दिनेश भारती, जय राम भारती, श्रीकांत प्रसाद, महेंद्र राव, राघवदास, बिपिन भारती, गोपाल भारती सहित सैकड़ो की संख्या में नगरवासी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला