Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 7, 2021 | 7:45 PM
726
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम भड़सड खास के टोला बुड़न्तवापुर में बरसात का पानी व मौन नाले के पानी से गांव में जहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है तो वहीं क्षेत्र के किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय विधायक रामानन्द बौद्ध को खबर मिलते ही बुद्धवार को जे ई संतोष राय को साथ लेकर भड़सर खास के टोला बुड़न्तवापुर पर पहुंच लोगों से रूबरू हुए । मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मौन नाले में अत्यधिक पानी छोड़ जाने व बारिश के पानी के कारण हर बर्ष फसलों की तबाही लाती है व एक गांव से दुसरे गांव में आने जाने की दिक्कतें होती है। और प्रदूषण का खतरा बना रहता है। विधायक मौन नाला व बरसात के पानी से पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि पानी से हुए फसल का नुकसान का मु्वाजा दिलाने का प्रयास करूगा। मौके पर उपस्थिति जेई को शक्त हिदायत देते हुए कहा की तत्तकाल नाले पर आउट लेट व इन लेट बनाने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में किसानों को कोई दिक्कत न हो।
इस मौके पर ग्राम सभा भड़सर खास के प्रधान जनार्दन प्रसाद, संतोष सिंह, रामआसरे,भीम दुबे सुबाष यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।