Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 29, 2023 | 4:25 PM
420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत चलाये जा रहे अनुसूचित बस्ती सम्पर्क अभियान के तहत गुरूवार की रात्रि में रामकोला मण्डल के पपउर के मलिन बस्ती में आयोजित दलितों की चौपाल में पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा कि मलिन बस्तियों में रहने वाले अनुसूचित वर्ग को बेहतर जीवन यापन हेतु मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा विभिन्न विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के जरिए मोदी योगी सरकार ने असाधारण काम किया है।उन्होंने कहा कि करोड़ों असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना में लाखों रेहड़ी पटरी वालों को आर्थिक मदद, असंगठित मजदूरों को श्रमयोगी मानधन योजना के तहत लाखों मजदूरों को रूपये तीन हजार मासिक पेंशन, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम द्वारा हजारों सफाई कर्मचारी एवं मैला धोने वाले को नब्बे करोड़ की धनराशि भी प्रदान किया है।
श्री राव ने कहा कि छात्रवृत्ति, नि:शुल्क कोचिंग योजना, शीर्ष श्रेणी छात्रवृत्ति योजना के तहत दलितों को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाकर सरकार ने प्रतिस्पर्धी व्यक्तित्व निर्माण करने का प्रयास भी किया है। आयुष्मान कार्ड से जीवन एवं स्वास्थ्य रक्षा तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से पक्का छत तथा हर घर नल योजना में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल भी सरकार ने किया है।
सभा सम्बोधन के पूर्व धार्मिक स्थल पर पुष्पांजलि भी किया गया तथा बस्ती में दर्जनों घरों में जाकर गृह स्वामियों और उनके परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात पर उनका कुशल क्षेम पूछा गया एवं उनकी समस्याएं सुनी गयी। देर रात चले कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, महामंत्री मनोहर गुप्ता, पूर्व महामंत्री दिनेश यादव, एस0 के0 जायसवाल, पूर्व सभासद जोगी प्रसाद , भोला गुप्ता,मुन्ना राव आदि सहित चौपाल में बड़ी तादाद में बूढ़े, बच्चे एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र राव ने भाजपा नेताओं के प्रति आभार जताया ।
Topics: रामकोला