Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 21, 2022 | 6:02 PM
407
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/ कुशीनगर। रामकोला ब्लाक क्षेत्र के कुसम्हां अन्तर्गत प्राचीन रामजानकी मंंदिर परिसर में आयोजित सांसद आदर्श ग्राम पंचायत की पहली बैठक में सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम किया गया।
सासंद ने चांदनी माता लालचुन्नी ,अंकुश पुत्र शर्मा, बुलबुुुल माता इसरावती व कर्मवीर माता वंदना को खीर खिलाकर अन्नप्रासन तथा डिंपल देवी पत्नी प्रदुुुम्मन,सुुमी पत्नी योगेश, प्रेमी पत्नी श्रीराम फूलमती पत्नी गोविन्द,सुरसती पत्नी रामप्रवेश, किरन देवी पत्नी दिनेश शर्मा, सीमा पत्नी धर्मेन्द्र तथा मालती देवी पत्नी बृजमोहन की गोद भराई किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई कि वह अपना ही दूध पिलायें।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीपीओ, हियुवा के महामंत्री फूलबदन कुशवाहा व आशुतोष गोविन्द राव ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।इस दौरान ग्राम प्रधान उर्मिला देवी,अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत प्रसाद, नन्हें सिंह,रंजीत सिंह गोलू, प्रिंस गोविन्द राव आदि मौजूद रहे।
Topics: रामकोला