रामकोला/कुशीनगर । रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खोटही के फकीरा छपरा में शनिवार को तेज आंधी और बारिश के दौरान फूस की रिहायशी घर की दीवार गिरने से दब कर एक 17 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोटही के फकीरा छपरा निवासी समधीर का फूस की रिहायशी झोपड़ी है। जिसका दीवार मिट्टी का है।शनिवार अपराह्न दो बजे के बाद तेज आंधी और बारिश आने के दौरान मिट्ठी का दीवार गिर गया और समधीर की 17 वर्षीय पुत्री चपेट में आ गयी,लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गयी। 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। परिजन एवं गांव के लोग गमगीन थे।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव पहुंचे और जांच कराकर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने की बात कहे तथा आवश्यक निर्देश दिये।इस दौरान ग्राम प्रधान एवं हल्का लेखपाल अजय राव के अलावा अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…