Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 23, 2022 | 4:57 PM
787
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। एक सप्ताह पूर्व जयपुर से घर के लिए चला युवक अभी तक घर नहीं पहुंचा इसको लेकर परिजन काफी चिंतित एवं परेशान हैं। और उनके मन में तरह-तरह आशंकाएं उत्पन्न हो रही है।
रामकोला थाना क्षेत्र के बिहुली निस्फी गाँव निवासी काशी चौहान का छोटा लड़का छोटेलाल चौहान घर की माली हालत को सुधारने के लिए कुछ दिन पूर्व जयपुर कमाने गया था। तबीयत खराब होने पर गत 18 अप्रैल को घर के लिए बस से चल दिया ।एक दिन बाद 19 अप्रैल को लखनऊ पहुंचने पर वह अपने पिता से मोबाइल पर बात किया और बताया कि तबीयत खराब है और पास में रुपए भी नहीं हैं। छोटेलाल के पिता दोबारा फोन किए तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा। पिता को अपनी बेटे की चिंता सताने लगी है। परिजन प्रतिदिन उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण उससे सम्पर्क नही हो पा रहा है। छोटे लाल के पिता ने इसकी जानकारी गांव के प्रधान जुगनू को दी। छोटेलाल को ढूंढने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यहां तक कि ग्राम प्रधान अपने पैड पर लिखकर सोशल मीडिया में भी इसकी सूचना डाल दिए हैं। एक सप्ताह बाद भी बेटे के विषय में कुछ भी जानकारी न मिलने से परिवार के लोग काफी चिंतित व परेशान हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला