Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 5, 2022 | 5:40 PM
905
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत दो ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्यों का मंगलवार को जेडीसी ने स्थलीय निरीक्षण किया।
पपउर ग्राम पंचायत में नव निर्मित अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण के दौरान जेडीसी ने पौधरोपण भी किया और अम्बेडकर पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधान के कार्य की सराहना की।इसी क्रम में निरीक्षण अधिकारी ने पकड़ी बांगर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी उषा पाल,कसया रेंज के वन क्षेत्रीय वन अधिकारी, एपीओ मनरेगा अभिषेक सिंह, टीए जेपी सिंह,पपउर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ,पकड़ीबांगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव राय सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला सरकारी योजना