Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Nov 24, 2021 | 7:03 PM
933
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । रामकोला ब्लाक क्षेत्र के शिवदुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय अहिरौली कुसम्ही में ‘कौमी एकता सप्ताह’ के छठे दिन महिलाओं की ताकत को मजबूत करने पर बल दिया गया।महाविद्यालय की मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों , गीतोंं ,गजलों, लोकगीतों और शायरी के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य फिरोज अली, प्रतिभा मिश्रा, सुष्मिता राव, अनूप खरवार, विनोद गिरि, अवधेश तिवारी, पंकज प्रताप राव समेत आदि शिक्षक एवं छात्राएँ उपस्थित रही।
Topics: रामकोला