Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 10, 2022 | 5:56 PM
650
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। थाना क्षेत्र के चन्दरपुर गांव के लछिया टोला से पम्पिंग सेट चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम- चन्दरपुर टोला- लछिया निवासी केदार गुप्ता खेती किसानी के लिए लगभग 15 वर्ष से अपने खेत में पम्पिंग सेट रखा था जब सिंचाई की जरूरत होती थी उसका इस्तेमाल करता था। रविवार को सुबह जब वह खेत में गया तो पम्पिंग सेट नही था। जिसकी लिखित सूचना रामकोला थाना में दिया। एसएचओ ने कहा की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला