Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 18, 2022 | 7:56 PM
514
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। गत शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के परगन छपरा प्राथमिक विद्यालय के मुख्य फाटक का ताला तोड़कर विद्यालय में लगे पंखे, खेल सामग्री, संदूक समेत अन्य सामान चुरा ले गए।सुबह विद्यालय खुला तो सभी सामान चोरी होने की जानकारी मिली।सामान गायब देख शिक्षकों ने चोरी होने की सूचना 112 पर पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।
विदित हो कि रामकोला थाना क्षेत्र के इस विद्यालय में पहले भी चोरो ने ताला तोड़कर चोरी किया था।जिसमें शायद कोई नहीं कार्यवाही नही हुई थी। दूसरी बार फिर ताला तोड़कर कर चार सीलिंग फैन, पांच कुर्सी, हैंड का पम्प का मुड़ा व संदूक सहित खेल सामग्री चुरा ले गये।दूसरे दिन सुबह जब विद्यालय खोलने के लिए प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला खुला है और अन्दर का सामान गायब है।तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रभाष चंद्र मिश्र को दी। प्रधानाध्यापक रामकोला थाने पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय को चोरी की तहरीर दी। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
Topics: रामकोला