Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 12, 2022 | 10:00 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। एमएलसी : स्थानीय निकाय देवरिया-कुशीनगर के भाजपा प्रत्याशी डाक्टर रतनपाल सिंह की शानदार जीत पर रामकोला मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड के नेतृत्व में रामकोला तिराहे पर आतिशबाजी की और भाजपा जिन्दाबाद का नारा बुलंद किये।भाजपा कार्यकर्ताओं ने डाक्टर श्री सिंह को शानदार जीत पर उन्हें बधाईयाँ दी है।विधायक श्री गोंड ने स्थानीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले रामकोला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामकोला अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोज गोविन्द राव,भानप्रताप यादव,मनोहर गुप्ता,विनय सिंह,संतोष खरवार, मन्टू मिश्रा,अंकुर अग्रवाल, दिनेश चन्द, विशाल चन्द, गिरधार लाल, रविन्द्र गोंड ,लक्की श्रीवास्तव ,मुुुुरारी मोदनवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: रामकोला