Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 11, 2022 | 7:36 PM
765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला नगर के अंतर्गत कप्तानगंज रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के परिसर में आगामी शनिवार 16 अप्रैल को संकट मोचन सेवा समिति व नगरवासियों की तरफ से सुबह 7 बजे से अखंड कीर्तन प्रारम्भ होगा तथा पूर्णाहुति के बाद शाम 7 बजे विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।उक्त कार्यक्रम की जानकारी हनुमान मंदिर के पुजारी पारसनाथ शर्मा ने दी।
Topics: रामकोला