Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Apr 16, 2022 | 8:23 PM
688
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर रामकोला क्षेत्र के मोरवन में भाजपा शक्ति केंद्र के सदस्यों द्वारा गांव स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।शोभायात्रा में सबसे आगे शक्ति केंद्र के सदस्य हनुमान जी का ध्वज और हनुमान रूप धारण कर गदा लेकर लेकर चल रहे थे।
इस दौरान जय हनुमान की जयकारे लगता रहा।तथा लाल अबीर-गुलाल में सराबोर थे।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव,शैलेश सिंह, राजन चौबे, संजय सिंह, बलवंत सिंह, जितेन्द्र ,रणजीत, पवन,सूरज प्रजापति,गुड्डू चौबे, रितेश चौबे, मनोहर गुप्ता, संदीप, उदय,राजदेव ,यदुवंशी, श्याम आदि श्री हनुमान जी में आस्था रखने वाले मौजूद रहे।
Topics: रामकोला