Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Aug 1, 2022 | 5:21 PM
353
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। वर्तमान में गन्ने में चोटी बेधक कीट तथा लाल सड़न रोग का प्रकोप गन्ना में देखा जा रहा है।लाल सड़न का प्रकोप अभी सीमित मात्रा है।जो कहीं-कहीं दिखाई दे रहा है।ऐसे गन्नों को मूढ़े सहित उखाड़ कर जमीन में गाड़ दें या जला दें और उखाड़े गए स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर जो चीनी मिल द्वारा निःशुल्क दी जा रही है, डाल दें।
चोटी बेधक कीट के नियंत्रण हेतु चीनी मिल अनुदान पर कोराजन और फर्टेरा दे रही है।इस कीट के नियंत्रण हेतु सस्ता तथा प्रभावी उपाय है जिसके साथ -साथ धान के प्रमुख कीट भी नियंत्रित हो जायेंगे। उसके लिए खेत के आसपास पांच फीट के खंभे पर लाईट लगा दें तथा लाईट से दो फीट नीचे थाली या कोई भी चौड़े मुंह वाले बर्तन में पानी में थोड़ा डीजल मिलाकर भरकर कर रखें, सुबह उस बर्तन में काफी बड़ी संख्या में कीट बर्तन में मरे मिलेंगे। लाईट के लिए टॉर्च या सोलर लाईट या इलेक्ट्रिक बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Topics: रामकोला