Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 3, 2021 | 5:16 PM
1589
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पेराई सत्र की शुभारंभ करने के साथ ही त्रिवेणी चीनी मिल भुगतान में करने में बन गई अग्रणी
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल के प्रधान गन्ना प्रबंधक दिनेश राय व कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय ने शुक्रवार को वर्तमान पेराई सत्र के 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक के सप्लाई गन्ना मूल्य 11.61 करोड़ रूपये का भुगतान बैंक को भेजने की संयुक्त रूप से जानकारी दी।चीनी मिल के अधिकारियों ने परिक्षेत्र के किसानों से अनुरोध किया है कि औनेे-पौने दाम में इधर-उधर गन्ना बेचने के बजाय अपने चीनी मिल को ही गन्ना सप्लाई करें।
बताते चलूँ कि त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला ने पेराई सत्र के शुभारंभ के साथ ही गन्ना का भुगतान करने में भी अग्रणी बन गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला